योग, व्यक्तित्व विकास और करियर मार्गदर्शन से सजा बियानी ग्रुप का ओरिएंटेशन कार्यक्रम

 


जयपुर | 19 जनवरी 2026।

बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, चंपापुरा कैंपस में ऊर्जा 2025–26 के अंतर्गत बीएनवाईएस, बी.एससी. नर्सिंग (आयुर्वेद) एवं डीएएनएंडपी पाठ्यक्रमों के प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित स्टूडेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम का समापन हुआ। कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक, मानसिक एवं व्यावसायिक विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।




ओरिएंटेशन के अंतिम दिन की शुरुआत डॉ. कृष्णा अग्रवाल द्वारा प्रातःकालीन योग सत्र से हुई, जिसमें योग के माध्यम से मानसिक संतुलन, एकाग्रता और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर मार्गदर्शन दिया गया।

कॉलेज के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ. ध्यान सिंह गोठवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन, संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्श आज भी युवाओं को सही दिशा दिखा सकते हैं।


डॉ. गोठवाल ने अपने विशेष सत्र में ऐतिहासिक पात्रों और साहित्य से सीख लेने पर जोर दिया। उन्होंने पद्मावत और छावा जैसी पुस्तकों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से नियमित पठन-पाठन और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देने का संदेश दिया।

प्लेसमेंट हेड डॉ. स्मृति तिवाड़ी ने बॉडी लैंग्वेज, आत्मविकास और करियर प्लानिंग पर सत्र लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पहचानने, पैशन को समझने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

नवीन पाठ्यक्रमों के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ यादव एवं डॉ. अलका यादव ने बीएनवाईएस और बी.एससी. नर्सिंग (आयुर्वेद) में उपलब्ध करियर अवसरों की विस्तृत जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के दौरान रोड सेफ्टी पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं सुरक्षित जीवन के महत्व से अवगत कराया गया।

समापन अवसर पर आयोजित ओपन माइक सेशन में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्रथम बैच के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, मार्गदर्शक और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त शुरुआत साबित हुआ।

Previous Post Next Post