जयपुर।
ब्राइट फ्यूचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निर्माण नगर, जयपुर में आयोजित थर्ड जयपुर चेस क्लब रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता 2026 में रुद्र कविया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। रुद्र कविया ने 7 चक्रों में लगातार जीत दर्ज करते हुए पूरे 7 अंक हासिल कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल ₹25,000 की पुरस्कार राशि वितरित की गई। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान के 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 41 रेटेड खिलाड़ी शामिल थे।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में जयपुर जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष श्री मधु मेहता मुख्य अतिथि तथा सीकर जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष दीपक राव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक फीडे आर्बिटर क़मर अब्बास रहे।
जयपुर जिला शतरंज संघ (जेडीसीए) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने अंतिम अंक तालिका की जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे स्थान पर रुद्रदमन मेरतिया (6 अंक), तीसरे स्थान पर कवयांश जैन (6 अंक), चौथे स्थान पर आरव अग्रवाल (6 अंक) तथा पाँचवें स्थान पर शिवम खेत्रपाल (5.5 अंक) रहे।
श्रेणीवार परिणाम इस प्रकार रहे—
अंडर-7 गर्ल: एकांशी चंदेल (प्रथम)
अंडर-9 गर्ल: याशिका माहेश्वरी (प्रथम), तीशा बयादवाल (द्वितीय)
अंडर-9 बॉयज: आद्विक गुप्ता (प्रथम), अद्वैत मेरतिया (द्वितीय)
अंडर-11 गर्ल: तारा शर्मा (प्रथम), तेजान्शि गोयल (द्वितीय)
अंडर-11 बॉयज: आरव माथुर (प्रथम), गगन मील (द्वितीय)
अंडर-13 गर्ल: भव्या व्यास (प्रथम), अनीका (द्वितीय)
अंडर-13 बॉयज: नील मिड़ा (प्रथम), आरव चातुर्वेदी (द्वितीय)
अंडर-15 गर्ल: नाइषा खंडेलवाल (प्रथम), ध्रुवी शर्मा (द्वितीय)
अंडर-15 बॉयज: प्रखर मिश्रा (प्रथम), गुनेश कुमार शर्मा (द्वितीय)
फीमेल वर्ग: भावना शर्मा (प्रथम), प्रियंका जोशी (द्वितीय)
वेटेरन वर्ग: बसंत कुमार शर्मा (प्रथम)
बेस्ट जयपुर चेस क्लब अकादमी बॉयज: शौर्य दीक्षित (प्रथम), ध्रुव (द्वितीय)
बेस्ट जयपुर चेस क्लब अकादमी गर्ल: अर्पिता (प्रथम), हरियदेशा पाल सिंह (द्वितीय)
प्रतियोगिता का सफल आयोजन जयपुर चेस क्लब एवं जयपुर चेस क्लब अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं निर्णायकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
