जयपुर, गुरुवार।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को शासन सचिवालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को सुशासन दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन का वास्तविक अर्थ ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था का निर्माण करना है, जिसमें शासन जनता की आवश्यकताओं को समझते हुए समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास सहित विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव तथा सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी एवं कार्मिक भी जुड़े।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात कर जनकल्याण के लिए कार्य करने का संदेश दिया।

