जयपुर, 25 दिसंबर।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उद्योग भवन में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्री शिखर अग्रवाल ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। सभी कार्मिकों ने प्रदेश में पारदर्शी, जवाबदेह एवं जनहितकारी प्रशासन सुनिश्चित करने तथा सुशासन के उच्च मानदंड स्थापित करने का संकल्प लिया।
एसीएस श्री शिखर अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, ईमानदारी और जनकल्याण के विचार आज भी प्रशासन के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने कार्यों में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और समयबद्धता को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में रीको के कार्यकारी निदेशक श्री आकाश तोमर, बीआईपी के अतिरिक्त आयुक्त श्री जुगल किशोर मीणा सहित उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से सभी कार्मिकों ने अटल जी के आदर्शों को आत्मसात कर प्रदेश के विकास में योगदान देने का संकल्प दोहराया।

