वनस्थली विद्यापीठ की ओर से मिस पूर्णिमा गौतम को विधि (लॉ) के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें यह उपाधि “ए कम्पेरेटिव स्टडी ऑन द लीगल इंप्लीकेशंस ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन हेल्थ केयर सेक्टर” विषय पर किए गए शोध कार्य के लिए प्रदान की गई।
मिस पूर्णिमा गौतम ने यह शोध कार्य डॉ. ऋतुजा शर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उनका यह शोध स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग और उससे जुड़े कानूनी पहलुओं का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत करता है, जो वर्तमान समय में अत्यंत प्रासंगिक विषय माना जा रहा है।
उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


